रेलवे में होंगी एक लाख नई भर्तियां
Advertisement

रेलवे में होंगी एक लाख नई भर्तियां

रेलवे 2012-13 के दौरान एक लाख से भी अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा।

नई दिल्ली : रेलवे 2012-13 के दौरान एक लाख से भी अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। यह ऐलान रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में रेलवे स्टाफ की विभिन्न श्रेणियों में बडी संख्या में पद रिक्त हुए हैं, जिनमें तकनीकी और संरक्षा क्षेत्र से संबंधित श्रेणियां शामिल हैं।

 

उन्होंने स्वीकार किया कि इतनी बडी संख्या में पदों के रिक्त होने से रेलवे की परिचालन एवं संरक्षा पर प्रतिकूल असर पडा है।

 

रेल मंत्री ने बताया कि पिछले साल ऐसे 80 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां की गयीं और 2012-13 के दौरान एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव है।

 

उन्होंने कहा कि इन भर्तियों से भारतीय रेलों से अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की बैकलॉग रिक्तियां भी समाप्त हो जाएंगी और कार्मिक विभाग के निर्देशों का अनुपालन भी हो जाएगा।  (एजेंसी)

Trending news