कोलकाता : आरपी संजीव गोयनका समूह की प्रमुख कंपनी सीईएससी लागत में कमी के लिए लंदन स्टाक एक्सचेंज से हटेगी। कंपनी को लंदन स्टाक एक्सचेंज से अपने शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
सीईएससी के चेयरमैन संजीव गोयनका ने कहा कि उन्हें यह ध्यान नहीं कंपनी लंदन स्टाक एक्सचेंज में कब सूचीबद्ध हुई थी। उन्होंने बताया कि सीईएससी के कुल जारी इक्विटी शेयरों के मात्र एक प्रतिशत के बराबर शेयर ही वहां सूचीबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कंपनी के शेयरों के लिए बाजार पूरी तरह ठहर चुका है तथा हाल के वर्षों में शेयर कारोबार काफी सीमित रहा हैं। (एजेंसी)
लंदन स्टाक एक्सचेंज
लंदन स्टाक एक्सचेंज से हटेगी सीईएससी
आरपी संजीव गोयनका समूह की प्रमुख कंपनी सीईएससी लागत में कमी के लिए लंदन स्टाक एक्सचेंज से हटेगी। कंपनी को लंदन स्टाक एक्सचेंज से अपने शेयरों की सूचीबद्धता समाप्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.