'लीबिया, सीरिया का असर उर्वरक सब्सिडी पर'

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि लीबिया तथा सीरिया में अशांति के कारण उर्वकर सब्सिडी बिल दोगुना होकर 40,000 करोड़ रुपये से 90,000 करोड़ रुपये हो गया।

कोलकाता : वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि लीबिया तथा सीरिया में अशांति के कारण उर्वकर सब्सिडी बिल दोगुना होकर 40,000 करोड़ रुपये से 90,000 करोड़ रुपये हो गया।
एसोचैम की संगोष्ठी में मुखर्जी ने कहा, देश को फास्फेटिक व पोटेशियम उर्वरकों को आयात करना होता है और लीबिया तथा सीरिया में संकट का सीधा असर उर्वकर सब्सिडी पर पड़ा जो 40000 करोड़ रु से बढ़कर 90000 करोड़ रुपये हो गई।

 

 

उन्होंने कहा, हम लीबिया के घटना्रकम की हम अनदेखी नहीं कर सकते इससे केवल वहां की जनता ही प्रभावित नहीं होती। मुझ पर भी इसका सीधा असर पड़ा है क्योंकि ये उर्वकर भारत में नहीं उत्पादित होते हम इनके मामले में पूरी तरह आयात पर निर्भर हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.