विकास दर में गिरावट का कारण ब्याज दर नहीं : RBI
Advertisement

विकास दर में गिरावट का कारण ब्याज दर नहीं : RBI

विकास दर कम रहने का प्रमुख कारण ब्याज ऊंची ब्याज दर नहीं है।

मुंबई: विकास दर कम रहने का प्रमुख कारण ब्याज ऊंची ब्याज दर नहीं है। यह बात शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर के.सी. चक्रवर्ती ने कही। चक्रवर्ती ने यहां एक सम्मेलन में कहा कि विकास दर कम रहने के कई और भी कारण हैं। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि सिर्फ ब्याज दर के कारण ही विकास दर कम हो रही है।"
उन्होंने कहा कि विकास और महंगाई में संतुलन स्थापित करना रिजर्व बैंक की एक प्रमुख चिंता रही है।

उन्होंने कहा कि महंगाई अभी भी ऊंचे स्तर पर है और रिजर्व बैंक महंगाई और विकास दोनों को ध्यान में रखकर ही नीतिगत दर तय करेगा।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च को समाप्त तिमाही में विकास दर 5.3 फीसदी रही, जो पिछले नौ साल में सबसे कम है।
पूरे कारोबारी साल 2011-12 के लिए देश की विकास दर 6.5 फीसदी रही, जो 2008-09 की वैश्विक आर्थिक मंदी में भी दर्ज की गई 6.7 फीसदी विकास दर से कम है। उन्होंने कहा कि यदि महंगाई दर कम होगी, तो निश्चित रूप से हम दर घटाएंगे।"

Trending news