शेयर बाजार में 328 अंकों की गिरावट
Advertisement
trendingNow1423

शेयर बाजार में 328 अंकों की गिरावट

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को तेज गिरावट देखी गई.

[caption id="attachment_3825" align="alignnone" width="300" caption="शेयर बाजार में गिरावट"][/caption]

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को तेज गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 328.12 अंक गिरकर 16141.67 जबकि निफ्टी 98.50 अंक गिरकर 4845.65 पर बंद हुआ.

इससे पहले शुक्रवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 232.01 अंक गिरकर 16237.78 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.85 अंक गिरकर 4859.30 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 16287.72 के उच्च और 15987.77 के निम्न स्तर को छुआ। निफ्टी ने 4893.60 के उच्च और 4796.10 के निम्न स्तर तक कारोबार किया.

सेंसेक्स में शामिल 30 में से केवल नौ कम्पनियों के शेयरों तेजी जबकि बाकी में गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई के कुल 13 में से एक मात्र सेक्टर रियल्टी (0.77 फीसदी) में मामूली तेजी जबकि बाकी सभी में गिरावट आई. सूचना प्रौद्योगिकी (4.41 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (4.17 फीसदी), प्रौद्योगिकी (3.70 फीसदी), बैंकिंग (1.90 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.68 फीसदी) की सबसे अधिक गिरावट आई.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख था. मिडकैप 84.45 अंक गिरकर 6127.10 पर जबकि स्मॉलकैप 143.63 अंक गिरकर 7004.56 पर बंद हुआ.

बीएसई में कारोबार का रुख नकारात्मक रहा और कुल 773 कम्पनियों के शेयरों में तेजी जबकि 2083 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

Trending news