शेयर बाजार: सेंसेक्स 57 अंक गिरकर हुआ बंद

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 56.57 अंकों की गिरावट के साथ 19,748.19 पर तथा निफ्टी 21.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,886.20 पर बंद हुआ।

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 56.57 अंकों की गिरावट के साथ 19,748.19 पर तथा निफ्टी 21.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,886.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 87.71 अंकों की तेजी के साथ 19,892.47 पर खुला और 56.57 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 19,748.19 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,907.45 के ऊपरी और 19,699.76 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। आईटीसी (2.70 फीसदी), सन फार्मा (2.18 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.97 फीसदी), विप्रो (1.74 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (7.59 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (4.61 फीसदी), कोल इंडिया (4.08 फीसदी), जिंदल स्टील (3.41 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर(3.38 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.45 अंकों की तेजी के साथ 5,937.95 पर खुला और 21.30 अंकों यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 5,886.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,944.50 के ऊपरी और 5,869.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 57.82 अंकों की गिरावट के साथ 5,779.60 पर और स्मॉलकैप 45.87 अंकों की गिरावट के साथ 5,516.32 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (0.23 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.14 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.12 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।
गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (3.52 फीसदी), रियल्टी (1.59 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (1.50 फीसदी), बैंकिंग (1.43 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.93 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 856 शेयरों में तेजी और 1410 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 160 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.