सुप्रीम कोर्ट ने रैनबैक्सी के खिलाफ याचिक की खारिज

उच्चतम न्यायालय ने रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड के खिलाफ घटिया दवाएं बनाने और बेचने के आरोप में दायर याचिका सबूत न होने की वजह से आज खारिज कर दी।

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड के खिलाफ घटिया दवाएं बनाने और बेचने के आरोप में दायर याचिका सबूत न होने की वजह से आज खारिज कर दी। इस निर्णय के बावजूद न्यायमूर्ति ए के पटनायक और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता एम एल शर्मा से कहा कि यदि उन्हें कुछ साक्ष्य मिल जाएं तो वे फिर से याचिका दायर कर सकते हैं। याचिका में आरोप लगाया गया था कि कंपनी घटिया दवाओं का उत्पादन और बिक्री करती है।
पीठ ने कहा कि वह अमेरिकी अदालत द्वारा कंपनी के खिलाफ दिए गए फैसले के आधार पर इस याचिका पर फैसला नहीं दे सकती। पीठ ने कहा, आपकी दलील अमेरिका की अदालती प्रक्रिया पर आधारित है। यह हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं आता। हमें ऐसे साक्ष्य दिखाएं कि भारत में ये चीजें हो रही हैं और इससे लोगों के जीने का अधिकार प्रभावित हो रहा है। रैनबैक्सी के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य कहां हैं? (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.