सैमसंग गैलेक्सी का एस मिनी-3 आज लॉन्च होगा
Advertisement

सैमसंग गैलेक्सी का एस मिनी-3 आज लॉन्च होगा

सैमसंग मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी एस-3 के मिनी वर्जन को आज लॉन्च करेगा। 4 इंच की स्क्रीन वाला गैलेक्सी एस3 का यह छोटा वर्जन जर्मनी में लॉन्च होगा।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सैमसंग मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी एस-3 के मिनी वर्जन को आज लॉन्च करेगा। 4 इंच की स्क्रीन वाला गैलेक्सी एस3 का यह छोटा वर्जन जर्मनी में लॉन्च होगा।
इस नए फोन को लाने का कारण यूरोप में 4 इंच के डिवाइस के लिए लोगों की बढ़ती मांग को बताया। यह नया फोन कोई एंट्री लेवल हैंडसेट नहीं बल्कि तमाम खूबियों से भरा स्मार्टफोन होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर होगा। 5MP का कैमरा पीछे लगा होगा। साथ ही 800x480 पिक्सल का डिस्पले दिखेगा। गैलेक्सी एस3 मिनी की स्क्रीन 4 इंच की होगी। लेकिन अभी तक एस-3 के मिनी वर्जन की विशेषताओं के बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ भी ऐलान नहीं किया है।
गैलेक्सी एस सीरीज में अब तक कंपनी को अच्छी सफलता मिली है। पिछले कुछ महीनों में इसने एप्पल को भी तगड़ी टक्कर दी है और यह सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन बनकर उभरा है और अब कंपनी इसके साथ एक नए प्रयोग के मूड में है।

Trending news