सैमसंग ने बाजार में उतारे नए स्मार्ट फोन

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को ‘स्मार्ट’ फीचर वाले फोन पेश किए। इसकी कीमत 4,000 से 6,500 रुपए के बीच है।

नई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को ‘स्मार्ट’ फीचर वाले फोन पेश किए। इसकी कीमत 4,000 से 6,500 रुपए के बीच है।
नोकिया के आशा श्रृंखला के स्मार्टफोन की टक्कर में सैमसंग ने ये फोन पेश किए हैं।
सैमसंग के उपाध्यक्ष असीम वारसी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कुल हैंडसेट बिक्री में फीचर फोन की हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत है और इस क्षेत्र में कंपनियों के लिये खासकर उभरते बाजारों में अच्छे अवसर हैं।
इसमें से 4,000 से 6,000 रुपये के मोबाइल फोन की हिस्सेदारी है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी नजर उन ग्राहकों पर है जो सस्ती दर पर सोशल नेटवर्किंग साइट, गेम्स तथा फोन पर इंटरनेट सर्फिंग करना चाहते हैं।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.