Trending Photos
नई दिल्ली : विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव लुढककर 21 माह के निचले स्तर और चांदी के भाव 31 माह के निचले स्तर पर चले गए।
सोने के भाव 330 रुपए की गिरावट के साथ 26,370 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए। इससे पहले यह स्तर 10 अगस्त 2011 में देखा गया था। इसी प्रकार प्रकार चांदी के भाव 1530 रुपए टूटकर 42,170 रुपए किलो रहे गये। इससे पहले यह स्तर 26 नवम्बर 2010 को था।
भारी बिकवाली के चलते वैश्विक बाजार में सोने में भारी गिरावट का सिलसिला जारी है।
घरेलू बाजार का रुख तय करने वाले वैश्विक बाजार में सोने के भाव 1.5 प्रतिशत गिरकर 1338.85 डॉलर और चांदी के भाव 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.69 डॉलर प्रति औंसस रह गये। बाजार सूत्रों के अनुसार शेयर बाजार में उछाल के कारण स्टोरियों ने सर्राफा बाजार से धन निकाल कर पूंजी बाजार में निवेश किया। इससे भी बाजार धारणा कमजोर हुई।
उन्होने बताया कि शादी विवाह सीजन नही होने और घरेलू ग्राहक और गिरावट आने की संभावना के कारण बाजार से दूर रहे। सोने चांदी में गिरावट का एक अन्य कारण यह भी है।
घरेलू बाजार में चांदी तैयार के भाव 1530 रुपए की गिरावट के साथ 42,170 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1485 रुपए टूटकर 41,170 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का भी 3000 रुपए लुढ़कर 72,000 से 73,000 रुपए प्रति सैंकडा बंद हुए।
सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 330 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 26,370 रपए और 26,170 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव भी 200 रुपए टूटकर 23,500 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। (एजेंसी)