सोने की कीमत में 275 रुपए की गिरावट, 31425 रुपए/10 ग्राम
Advertisement
trendingNow162226

सोने की कीमत में 275 रुपए की गिरावट, 31425 रुपए/10 ग्राम

कमजोर वैश्विक रूख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन सोने, चांदी में गिरावट दर्ज की गयी। सोने के भाव 275 रुपये की गिरावट के साथ 31425 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये। जबकि चांदी के भाव 70 रुपये टूट कर 53930 रुपये किलो बंद हुए।

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज लगातार तीसरे दिन सोने, चांदी में गिरावट दर्ज की गयी। सोने के भाव 275 रुपये की गिरावट के साथ 31425 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये। जबकि चांदी के भाव 70 रुपये टूट कर 53930 रुपये किलो बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की लगातार बिकवाली और मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से सोने ओर चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
न्यूयार्क में सोने के भाव 10.70 डॉलर गिरकर 1396.50 डॉलर और चांदी के भाव 1.42 प्रतिशत की हानि के साथ 23.53 डॉलर प्रति औंस बंद हुए। अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये में सुधार और शेयर बाजार में तेजी से बाजार धारणा में सुधार हुआ। इसके अलावा सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने और सोने पर वायदा मार्जिन बढ़ाने से सोने में उतार चढ़ाव पर लगाम लगी।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 275 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31425 और 31225 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25300 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 70 रूपये टूट कर 53930 रुपये ओर चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 570 रूपये की गिरावट के साथ 53430 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 89000 : 90000 रुपये प्रति सैंकडा पर स्थिर बनें रहे। (एजेंसी)

Trending news