सोने में 110 रुपए की तेजी, 28300 रुपए/दस ग्राम
Advertisement

सोने में 110 रुपए की तेजी, 28300 रुपए/दस ग्राम

वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों ओर आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना, चांदी में तेजी दर्ज की गई।

नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों ओर आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना, चांदी में तेजी दर्ज की गई। सोने के भाव 110 रुपये की तेजी के साथ 28300 रूपये प्रति दस ग्राम और औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भाव 600 रूपये की तेजी के साथ 44600 रूपये किलो हो गये।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में मजबूत रूख सोने में तेजी आई। मई माह के दौरान अमेरिका में मांग बढ़ने से सोने की खरीद तीन माह के उच्चस्तर पर पहुंच गयी। न्यूयार्क में सोने के भाव 0.7 प्रतिशत चढकर 1387.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 1.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.95 डॉलर प्रति औंस हो गये।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 110 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28300 रुपये और 28100 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24300 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 600 रूपये की तेजी के साथ 44600 रूपये और चादी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 555 रुपये चढकर 43840 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 79000 : 80000 रूपये प्रति सैंकडा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)

Trending news