हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी
Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी

दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर और नवम्बर के त्योहारी महीने में 11 लाख से अधिक वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सात फीसदी अधिक है।

नई दिल्ली : दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर और नवम्बर के त्योहारी महीने में 11 लाख से अधिक वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सात फीसदी अधिक है। कम्पनी के विपणन और बिक्री के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल दुआ ने कहा कि अक्टूबर और नवम्बर महीने में हमारी खुदरा बिक्री इस सप्ताह के शुरू में 11 लाख को पार कर गई। उन्होंने कहा कि यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले सात फीसदी अधिक है।
कंपनी के मुताबिक स्प्लेंडर और पैसन तथा नई मॉडलों मैस्ट्रो और इग्नीटर की जबरदस्त मांग के कारण बिक्री के आंकड़े में उछाल दर्ज किया गया। कम्पनी ने हालांकि दिसम्बर महीने में बिक्री के अपेक्षाकृत सुस्त रहने का अनुमान जताया। दुआ ने कहा कि दिसम्बर साल का आखिरी महीना होता है, जब खुदरा बिक्री अधिक नहीं होती है। (एजेंसी)

Trending news