नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि सरकार प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) विधेयक को संसद के बजट सत्र में पेश करना चाहती है।
चिदंबरम ने यह भी कहा कि यदि सभी राज्य सरकारें साथ दें तो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 2013 में ही मूर्त रूप ले लेगा।
चिदंबरम ने एक तमिल टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा कि हम डीटीसी पर काम कर रहे हैं और संसद के बजट सत्र के समाप्त होने से पहले इसे पेश करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि डीटीसी विधेयक 1961 के आयकर कानून की जगह लेगा। (एजेंसी)
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.