27 और कोयला खान आवंटियों को जारी होगा कारण बताओ नोटिस
Advertisement

27 और कोयला खान आवंटियों को जारी होगा कारण बताओ नोटिस

सरकार ने आवंटित कोयला खानों से उत्पादन में देरी के लिए 27 खानों के आवंटियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है। इसके अलावा 21 अन्य खानों का समय पर विकास नहीं करने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

नई दिल्ली : सरकार ने आवंटित कोयला खानों से उत्पादन में देरी के लिए 27 खानों के आवंटियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है। इसके अलावा 21 अन्य खानों का समय पर विकास नहीं करने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
कोयला मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने इसी सप्ताह यह फैसला किया। हालांकि अधिकारी ने कंपनियों के नाम नहीं बताये।
अधिकारी ने कहा, ‘कोयला मंत्रालय ने 27 कोयला खान आवंटियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है इसके अलावा 21 खान आवंटियों से समय पर विकास नहीं करने का स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।’
उल्लेखनीय है कि एक अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) ने हाल ही में जिंदल स्टील एंड पावर, हिंदुस्तान जिंक व अल्ट्राटेक सहित अनेक कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की सिफारिश की थी क्योंकि लगभग 40 खानों से उत्पादन में देरी हो रही है। (एजेंसी)

Trending news