45 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स
Advertisement

45 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स

एशियाई कारोबार में तेजी के बीच बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स में आज सातवें दिन तेजी भी बरकरार रही। फंडों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के कारण आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 43 अंक चढ़ा।

मुंबई : एशियाई कारोबार में तेजी के बीच बंबई स्टाक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स में आज सातवें दिन तेजी भी बरकरार रही। फंडों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के कारण आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 43 अंक चढ़ा।
सार्वजनिक उपक्रमों, पूंजीगत उत्पाद और वाहन क्षेत्र में तेजी के बीच तीस शेयरों वाला सूचकांक 42.56 अंकों या 0.24 फीसद की तेजी के साथ 18,024.86 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले छह कारोबारी सत्रों में 688 अंकों की तेजी दर्ज हुई है।
इधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 1.65 अंकों या 0.03 फीसद की मामूली तेजी के साथ 5,432.65 के स्तर पर पहुंच गया। (एजेंसी)

Trending news