8000 करोड़ के बॉन्डों को खरीदकर रुपए को सुधारेगा RBI
Advertisement

8000 करोड़ के बॉन्डों को खरीदकर रुपए को सुधारेगा RBI

गिरते रुपये को थामने के लिए किए गए उपायों की वजह से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ रही है। ऐसे में रिजर्व बैंक ने नकदी की स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाने की आज घोषणा की।

मुंबई : गिरते रुपये को थामने के लिए किए गए उपायों की वजह से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ रही है। ऐसे में रिजर्व बैंक ने नकदी की स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाने की आज घोषणा की। केंद्रीय बैंक ने नकदी की स्थिति सुधारने तथा अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को ऋण का उचित प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए 8,000 करोड़ रुपये के बॉन्डों की पुनर्खरीद की घोषणा की है।
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि वह प्रणाली में नकदी डालने के लिए 23 अगस्त को खुले बाजार की खरीद के जरिये 8,000 करोड़ रुपये के सरकारी बांड खरीदेगा। रिजर्व बैंक ने कहा है कि जरूरत होने पर ऐसे ही और खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) किए जाएंगे।
ये कदम बाजार में तरलता की स्थिति को सुधारने के लिए उठाया गया है। रिजर्व बैंक ने रपये की विनियम दरों में उतार-चढ़ाव पर अंकुश के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे बाद नकदी की स्थिति सख्त हुई है। (एजेंसी)

Trending news