AI के हड़ताली पायलटों के लिए सभी दरवाजे बंद

सरकार ने एयरइंडिया के हड़ताली पायलटों के लिए बातचीत और सुलह सफाई के सभी दरवाजे करीब करीब बंद कर दिए हैं। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को कहा कि बर्खास्तो पायलट अब तभी कंपनी में लौट सकते हैं जब कंपनी नए पायलटों की भर्ती करेगी और वे नए सिरे से आवेदन करेंगे।

नई दिल्ली: सरकार ने एयरइंडिया के हड़ताली पायलटों के लिए बातचीत और सुलह सफाई के सभी दरवाजे करीब करीब बंद कर दिए हैं। नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को कहा कि बर्खास्त पायलट अब तभी कंपनी में लौट सकते हैं जब कंपनी नए पायलटों की भर्ती करेगी और वे नए सिरे से आवेदन करेंगे।
नागर विमानन मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जहां तक हमारा सवाल है तो हमारे लिए पायलटों की हड़ताल खत्म हो चुकी है। हड़ताली पायलट यदि धर्माधिकारी रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करते जो कि एयर इंडिया की कायाकल्प योजना का हिस्सा है, तो मुझे नहीं लगता कि उनके वापस आने का कोई मतलब है. यदि बर्खास्त पायलट वापस आना चाहते हैं तो उन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा।
इंडियन पायलट्स गिल्ड (आईपीजी) की हड़ताल के 30वें दिन उनकी यह टिप्पणी आई है और आज ही आईपीजी के सदस्य दिल्ली और मुंबई में अपनी मांगों के समर्थन में मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगों में करियर में प्रोन्नति के अलावा 101 बर्खास्तौ पायलटों की बहाली और अपने कर्मचारी संगठन की मान्यता बहाल करना शामिल है।
बर्खास्त पायलटों की जगह नई नियुक्ति का संकेत देते हुए सिंह ने कहा कि फिलहाल 90 पायलटों का प्रशिक्षण चल रहा है और अगस्त में उड़ान के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे पास उन नयी उड़ानों के लिए पर्याप्त संसाधन- पायलट और इंजीनियर हैं जिनकी हमने योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने (पायलट) वापस न लौटने का फैसला किया है। उन्होंने धर्माधिकारी रपट को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है जिसने 2007 के विलय के बाद दो पूर्ववर्ती विमानन कंपनियों के कर्मचारियों के एकीकरण के लिए कई कदम उठाने का सुझाव दिया है।
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने वित्तीय संकट और पायलटों की हड़ताल से प्रभावित सरकारी विमानन सेवा कंपनी एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालनों की नई योजना का आज यहां अनावरण किया। एयरलाइन पहली अगस्त तक कुआलालंपुर और लंदन के लिए नई उड़ानें और हांगकांग, ओसाका और सीयोल के लिए उड़ाने पुन: शुरू कर देगी।
सिंह ने यह भी बताया कि तीन अत्याधुनिक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों को इस महीने एयर इंडिया के बेड़े शामिल किया जाएगा।
सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘शुरूआती छह से आठ सप्ताह के लिए नए विमानों का उपयोग घरेलू वायुमार्ग पर किया जाएगा ताकि पायलट लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कर सकें और इनकी पहली लंबी उड़ान अगस्त में मुंबई और लंदन के बीच होगी जबकि आस्ट्रेलिया के लिए इनकी उड़ान अगस्त-सितंबर के बीच शुरू होगी।’
एयर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग की हड़ताल के बारे में उन्होंने कहा कि जहां सरकार का सवाल है तो उसके लिए हड़ताल खत्म हो गयी है।
सिंह ने कहा ‘यदि एयर इंडिया के पायलट वापस आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन कोई शर्त नहीं होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि हड़ताली पायलटों ने एयरइंडिया को लीक पर लाने से जुड़ी धर्माधिकारी रपट का विरोध कर रहे हैं और यदि वे इस बात को स्वीकार नहीं करते तो उनके वापस आने का कोई मतलब नहीं है।
निकाले गए पायलटों के भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें बरखास्त कर दिया गया है और यदि वे वापस आना चाहते हैं तो उन्हें फिर से आवेदन करना होगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.