LIC ने मारुति सुजुकी में 2.53% हिस्सेदारी बेची

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने छह महीने में कंपनी में अपनी 2.53 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने छह महीने में कंपनी में अपनी 2.53 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया कि इस हिस्सेदारी बिक्री के उपरांत मारुति सुजुकी इंडिया में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 8.247 प्रतिशत रह गई है जो पूर्व में 10.777 प्रतिशत थी।
कंपनी ने कहा कि एलआईसी ने मारुति सुजुकी इंडिया में 21 नवंबर, 2012 से 17 मई, 2013 के बीच 62,23,598 इक्विटी शेयर बेचे जो 2.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.