SBI को 14,000-15,000 करोड़ रुपए मुनाफे की उम्मीद
Advertisement

SBI को 14,000-15,000 करोड़ रुपए मुनाफे की उम्मीद

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि मजबूत आंतरिक आय तथा ऋणों की अच्छी मांग के चलते उसे मौजूदा वित्त वर्ष में 14,000-15,000 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की उम्मीद है।

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि मजबूत आंतरिक आय तथा ऋणों की अच्छी मांग के चलते उसे मौजूदा वित्त वर्ष में 14,000-15,000 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की उम्मीद है।
एसबीआई के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने एक टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘एसबीआई के लिए हमें इस साल सरकार से 3000 करोड़ रुपये का आवंटन (पूंजी निवेश के रूप में) में मिला है और हमें इस साल 14,000-15,000 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की उम्मीद है।’

एसबीआई का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2012 को समाप्त तीसरी तिमाही में 4.08 प्रतिशत बढ़कर 3,396 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरा फंसे हुए ऋणों के लिए अधिक प्रावधान का असर उसके मुनाफे पर पड़ा।
सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने इससे पहले घोषणा की थी कि सरकार से पूंजी निवेश के तहत उसे मौजूदा वित्त वर्ष में 3,004 करोड़ रुपये की अपेक्षा है।
सरकार ने मार्च तक दस सार्वजनिक बैंकों में 12,517 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश की मंजूरी दी है।
चौधरी ने उम्मीद जताई कि साल दर साल आधार पर रिण वृद्धि लगभग 18 प्रतिशत रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘अगर यह वृद्धि दर 20 या 21 प्रतिशत भी रहती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।’ (एजेंसी)

Trending news