इंडिया ओ. बैडमिंटन: इंतानोन महिला एकल चैम्पियन

इंडोनेशिया की रातचानोक इंतानोन ने योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन-2013 बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है।

नई दिल्ली : इंडोनेशिया की रातचानोक इंतानोन ने योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन-2013 बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है।
टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिलाड़ी इंतानोन ने रविवार को सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में जर्मनी की जूलियन शेंक को 22-20, 21-14 से हराया। यह मैच 45 मिनट चला।
इंतानोन ने सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को 21-12, 21-6 से हराया था। शेंक ने इंडोनेशिया की अप्रीला युसवंदारी को 21-18, 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
विश्व की छठी वरीय खिलाड़ी इंतानोन और चौथी वरीय शेंक के बीच यह नौवीं भिड़ंत थी। इंतानोन अब तक छह बार विजयी रही हैं जबकि शेंक ने तीन बार आपसी बाजी मारी है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.