ओलंपिक में भारत की वापसी, IOA ने शर्ते मानीं

भारत की ओलंपिक बिरादरी में वापसी हो गई। भारतीय ओलंपिक संघ यानी आइओए ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) की शर्ते मान ली हैं।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: भारत की ओलंपिक बिरादरी में वापसी हो गई। भारतीय ओलंपिक संघ यानी आइओए ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) की शर्ते मान ली हैं। आइओए दोबारा चुनाव करने पर सहमत हो गया है। गौरतलब है कि ओलंपिक चार्टर का पालन नहीं करने पर पांच महीने पहले आइओसी ने भारत को निलंबित कर दिया था।
इस मामले पर बुधवार को भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने लुसाने में आइओसी के साथ बैठक किया। भारत के खेल भविष्य के लिहाज से यह बैठक काफी अहम थी।
आइओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा और आइओसी में भारत के सदस्य रणधीर सिंह के हटने के कारण बैठक से पहले ही खटास पैदा हो गई थी, लेकिन फैसला भारत के हक में हुआ और उसे ओलंपिक में शामिल कर लिया गया।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.