तीन तिहरा शतक जड़कर रविंदर जडेजा ने रचा इतिहास

रविंदर जडेजा प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में तीन तिहरे शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हो गए । उन्होंने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए के मैच में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 320 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत सौराष्ट्र ने छह विकेट पर 534 रन बना लिये ।

राजकोट : रविंदर जडेजा प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में तीन तिहरे शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हो गए । उन्होंने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए के मैच में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 320 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत सौराष्ट्र ने छह विकेट पर 534 रन बना लिये । गुजरात के खिलाफ सत्र के पहले मैच में 303 रन बनाने वाले जडेजा कुल तीन तिहरे शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हो गए ।
वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर रणजी क्रिकेट में दो दोहरे शतक जमा चुके हैं जबकि वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार 300 रन का आंकड़ा पार किया है । जडेजा से पहले सात बल्लेबाज तीन तिहरे शतक जमा चुके हैं जिनमें सर डान ब्रैडमेन, ब्रायन लारा, बिल पोंसफोर्ड, वाली हामंड, डब्ल्यू जी ग्रेस, ग्रीम हिक और माइक हस्सी शामिल हैं ।
जडेजा ने अपनी साढे ग्यारह घंटे की पारी में 491 गेंद का सामना करके 28 चौके और सात छक्के लगाये । उन्होंने कमलेश मकवाना (नाबाद 78) के साथ सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में 274 रन जोड़ लिये हैं । जडेजा जिस समय क्रीज पर उतरे, उस समय सौराष्ट्र के चार विकेट 90 रन पर गिर चुके थे । उन्होंने सीतांशु कोटक (68) के साथ पांचवें विकेट के लिये 170 रन की साझेदारी की । जडेजा जब 303 रन पर थे तब उन्होंने 3000 प्रथम श्रेणी रन भी पूरे कर लिये । (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.