फेड कप: भारत की अगुआई करेंगी सानिया

सानिया मिर्जा अगले महीने होने वाले फेड कप टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की चुनौती की अगुआई करेंगी।

दिल्ली : सानिया मिर्जा अगले महीने होने वाले फेड कप टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की चुनौती की अगुआई करेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत एशिया-ओसियाना क्षेत्र से ग्रुप ए में दोबारा जगह बनाने की कोशिश करेगा।

 

चयनकर्ताओं ने सोमवार को घोषित चार सदस्यीय टीम में बड़े बदलाव करते हुए राष्ट्रीय चैम्पियन रुतुजा भोंसले, अनुभवी ईशा लखानी और युवा प्रेरणा भांबरी को मौका दिया है। पिछली बार टीम के सदस्य रहे पूजाश्री वेंकटेश, अनुभवी रश्मी चक्रवर्ती और एश्वर्या श्रीवास्तव को बाहर कर दिया गया है।

 

भारतीय टीम पिछले टूर्नामेंट में अपने तीनों राउंड रोबिन लीग मुकाबले हारने के बाद प्ले ऑफ मुकाबले में भी चीनी ताइपे से हारकर ग्रुप दो में रेलीगेट हो गई थी। भारत ने केवल तीन मैच जीते थे जिसमें से दो मुकाबले सानिया ने एकल वर्ग में जीते थे। रोहित राजपाल को कप्तान बनाया गया है जबकि एनरिको पिपर्नो टीम के कोच होंगे।
ग्रुप वर्ग के मुकाबले चीन के शेनजेन में 30 जनवरी से चार फरवरी तक होंगे।  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.