भारत ने विशेष ओलंपिक खेलों में रिकॉर्ड 46 पदक जीते
Advertisement

भारत ने विशेष ओलंपिक खेलों में रिकॉर्ड 46 पदक जीते

दक्षिण कोरिया के पेयोंग चांग में 2013 के विशेष ओलम्पिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत ने रिकार्ड 46 पदक जीते हैं।

नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया के पेयोंग चांग में 2013 के विशेष ओलम्पिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत ने रिकार्ड 46 पदक जीते हैं।
मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिये होने वाले इन विशेष शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण 17 रजत और 16 कांस्य पदक जीते। इन खेलों में 120 देशों के 2200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

इन खेलों में भारत ने पिछली बार से दोगुना पदक जीते हैं। इन खेलों में एलपाइन स्कीइंग फिगर स्केटिंग शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग फ्लोर हाकी और फुटबाल स्पर्धाएं आयोजित की गयी। (एजेंसी)

Trending news