शाटगन विश्व कप की अगुवाई करेंगे राठौड़, सोढ़ी

एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और रोंजन सोढ़ी मैक्सिको और संयुक्त अरब अमीरात में मार्च और अप्रैल में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

नई दिल्ली : एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और रोंजन सोढ़ी मैक्सिको और संयुक्त अरब अमीरात में मार्च और अप्रैल में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। आईएसएसएफ विश्व कप 15 से 24 मार्च के बीच मैक्सिको के अकापुलको और 15 से 24 अप्रैल के बीच अमीरात के अल आइन में होंगे।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने अभी तक अल आइन विश्व कप के लिये ट्रैप टीम घोषित नहीं की है क्योंकि कुछ निशानेबाजों के मेडिकल आधार पर ट्रायल में भाग नहीं ले पाने के कारण चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। टीमें इस प्रकार हैं-
मैक्सिको विश्व कप के लिए- ट्रैप (पुरुष) में मानवजीत सिंह संधू, जोरावर संधू, अनिरुद्ध सिंह, जीएस शरण, बीरेनदीप सोढ़ी। स्कीट (पुरुष) में पीपीएस गुरोन, एडी पीपुल्स, समित सिंह, मोहम्मद हमजा शेख, अरोजपाल सिंह। डबल ट्रैप (पुरुष) में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रोंजन सोढ़ी, मोहम्मद असाब, शायद मसूद, अंकुर मित्तल। ट्रैप (महिला) में श्रेयासी सिंह, सीमा तोमर, वर्षा वर्मन, मलिका विग, शगुन चौधरी। स्कीट (महिला) में आरती राव, रश्मि राठौड़, सानिया शेख, माहेश्वरी चौहान।
संयुक्त अरब अमीरात विश्व कप- स्कीट (पुरुष) में पीपीएस गुरोन, एडी पीपुल्स, समित सिंह, अनंतजीत एस. नरूका, करम सुखबीर सिंह। डबल ट्रैप (पुरुष) में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रोंजन सोढ़ी, मोहम्मद असाब, सैयर अली बिन हादी, संजय एस राठौड़। ट्रैप (महिला) में श्रेयासी सिंह, सीमा तोमर, वर्षा वर्मन, महिमा कुमार, अनम बासित। स्कीट (महिला) में आरती राव, रश्मि राठौड़, सानिया शेख, माहेश्वरी चौहान। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.