शाहरूख पर BCCI विचार करे: देशमुख

केंद्रीय मंत्री और मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने यहां कहा कि बीसीसीआई को बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने के लिये पांच साल के लिये प्रतिबंधित करने के फैसले के बारे में बता दिया गया है और उन्हें इस पर विचार करना चाहिए।

लाटूर (महाराष्ट्र) : केंद्रीय मंत्री और मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने यहां कहा कि बीसीसीआई को बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने के लिये पांच साल के लिये प्रतिबंधित करने के फैसले के बारे में बता दिया गया है और उन्हें इस पर विचार करना चाहिए। एमसीए ने 16 मई को वानखेड़े में आईपीएल मैच के बाद हुए झगड़े के बाद यह फैसला किया है जिसमें शाहरूख ने कथित रूप से सुरक्षाकर्मी से हाथापाई की थी।

 

यह पूछने पर अगर बीसीसीआई इस प्रतिबंध को नहीं मानता तो एमसीए कैसे प्रतिक्रिया करेगा तो देशमुख ने कहा, एमसीए के फैसले में बीसीसीआई के सवाल करने का सवाल कहां उठता है ? बीसीसीआई हमारी मूल संस्था है। इसे अपने कुछ नियम बनाये हैं। आईपीएल इसका एक हिस्सा है। हमने उन्हें अपना मैदान किराये पर दिया है। उन्होंने कहा, हमने बीसीसीआई को अपने फैसले के बारे में बता दिया है । अब उन्हें इस पर विचार करने दीजिये। मैं इससे पहले कैसे टिप्पणी कर सकता हूं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.