चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कल 15 रन की हार के बाद किंग्स इंलेवन पंजाब की आईपीएल के नाकआउट की राह मुश्किल हो गई है लेकिन डेविड हसी का मानना है कि उनकी टीम अगले छह में से पांच मैच जीतकर अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर सकती है। चेन्नई के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन को यहां 15 रन से हार झेलनी पड़ी।
हसी ने मैच के बाद कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आप इस तरह से हारते हैं तो प्रेस कांफ्रेंस में आना निराशाजनक होता है। प्रदर्शन को देखिए, मैं कह सकता हूं कि हमारी बल्लेबाजी लगातार मजबूत हो रही है। यह युवा टीम है और छह मैच बचे हैं तथा हम छह में से पांच मैच जीत सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लीग में नौ मैच जीतकर आपको सेमीफाइनल में जगह बनाने में मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि हमारी टीम युवा और उत्साही है और हम यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। (एजेंसी)
आईपीएल-6
अगले 6 में से 5 मैच जीत सकते हैं: डेविड हसी
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कल 15 रन की हार के बाद किंग्स इंलेवन पंजाब की आईपीएल के नाकआउट की राह मुश्किल हो गई है ।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.