धीमी ओवर गति के कारण रोहित पर जुर्माना
Advertisement

धीमी ओवर गति के कारण रोहित पर जुर्माना

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-6 के फाइनल मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

कोलकाता: चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-6 के फाइनल मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया। मैच के अंत में पाया गया कि मुम्बई की टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे और इस कारण मैच रेफरी ने रोहित पर जुर्माना लगाने का फैसला किया।
रोहित की यह चूंकि पहली गलती थी, लिहाजा आईपीएल की आचार संहिता के तहत उन पर 20 हजार डॉलर जुर्माना लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि मुम्बई इंडियंस टीम ने खिताबी मुकाबले में सुपर किंग्स पर 23 रनों से जीत हासिल की और पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। यह टीम पांचवीं बार फाइनल में पहुंची थी। (एजेंसी)

Trending news