श्रीनिवासन ने एक बार फिर इस्तीफे की मांग को किया खारिज
Advertisement

श्रीनिवासन ने एक बार फिर इस्तीफे की मांग को किया खारिज

इस्तीफे की बढ़ती मांग से बेअसर बीसीसीसाई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज फिर रक्षात्मक रवैया जारी रखते हुए अपने पद से हटने से इनकार कर दिया।

मुंबई : इस्तीफे की बढ़ती मांग से बेअसर बीसीसीसाई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आज फिर रक्षात्मक रवैया जारी रखते हुए अपने पद से हटने से इनकार कर दिया। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आज श्रीनिवासन को आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में अपने दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के सदस्य के खिलाफ जांच से खुद को ‘दूर रहने’ की मांग की, इसके कुछ ही देर बाद बीसीसीआई प्रमुख ने पत्रकारों से कहा कि शुक्ला ने कुछ भी नया नहीं कहा है और वह सिर्फ वही दोहरा रहे हैं जो रविवार को उन्होंने (श्रीनिवासन ने) कहा था।
श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘मैंने शुक्ला का इंटरव्यू देखा। उन्होंने कहा है कि आयोग नियुक्त कर दिया है और मुझे खुद को इस प्रक्रिया से दूर रखना चाहिए जैसा कि मैंने कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस में कहा था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कोलकाता में कहा था कि मेरा आयोग से कुछ लेना देना नहीं है, जिसमें नियुक्तियां, इसके संदर्भ में शर्तें और इसका फैसला शामिल है। शुक्ला ने सिर्फ इसी का दोहराव किया है। इसलिये इसमें कुछ भी नया नहीं है। ’’
श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘मुझे आयोग से कुछ लेना देना नहीं है। यह स्वतंत्र है। परिचालन अधिकार के अंतर्गत, उनके पास प्रतिबंध और सजा देने का अधिकार है। इसलिये हमें सिर्फ नतीजे का इंतजार करना होगा। ’’ यह पूछने पर कि बीसीसीआई अधिकारी जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया और हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जी विनोद ने उनके इस्तीफे की मांग की है तो श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत प्रतिक्रियाओं का जवाब नहीं दूंगा। ’’ जब से यह प्रकरण शुरू हुआ है, श्रीनिवासन पर इस्तीफा देने का जबरदस्त दबाव बन रहा है लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग बने हुए हैं।
तीन सदस्यीय बीसीसीआई जांच समिति गुरूनाथ मयप्पन और राजस्थान के तीन खिलाड़ियों तथा इसकी फ्रेंचाइजी और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ स्पाट फिक्सिंग आरोपों की जांच कर रही है। कर्नाटक और मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति टी जयराम चाउता, मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश न्यायमूर्ति आर बालासुब्रहमण्यम और बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले आयोग के सदस्य होंगे। (एजेंसी)

Trending news