ईरान ने पिशगाम रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में भेजा बंदर

ईरान ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित पिशगाम रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में एक जीवित बंदर भेजा है।

तेहरान: ईरान ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित पिशगाम रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में एक जीवित बंदर भेजा है। सोमवार को जारी रपट के अनुसार, बंदर को लेकर अंतरिक्ष यान ने अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान किया और बाद में यान सुरक्षित लौट आया।एक न्यूज चैनल के मुताबिक ईरान की अंतरिक्ष एजेंसी ने इस परियोजना का अध्ययन किया और इसे सम्पन्न किया।
समाचार एजेंसी फार्स के अनुसार, पिशगम रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यान को ईरानी रक्षा मंत्रालय के अंतरिक्ष विभाग द्वारा एक पूर्व निर्धारित कक्षा के लिए छोड़ा गया।
अंतरिक्ष यान की अंतरिक्ष में मौजूदगी की अवधि के बारे में कोई रपट नहीं सामने आई है। इसके पहले अंतरिक्ष में बंदर भेजने की ईरान की एक कोशिश विफल साबित हुई थी। (एजेंसी)
(तस्वीर के लिए साभार: Al-Alam website)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.