ग्लोनास के लिए 4 उपग्रह प्रक्षेपित करेगा रूस
Advertisement

ग्लोनास के लिए 4 उपग्रह प्रक्षेपित करेगा रूस

रूस ने इस साल के अंत तक ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (ग्लोनास) के लिए चार अतिरिक्त उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बनाई है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस के एयरोस्पेस डिफेंस फोर्सेस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

मास्को : रूस ने इस साल के अंत तक ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (ग्लोनास) के लिए चार अतिरिक्त उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बनाई है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस के एयरोस्पेस डिफेंस फोर्सेस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
ग्लोनास का आधिकारिक प्रक्षेपण वर्ष 1993 में हुआ था। यह अमेरिका की ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) का जवाब था। यह एक मीटर के दायरे में किसी वस्तु की सतह, समुद्र तथा हवा में तैनाती की वास्तविक स्थिति एवं गति के बारे में बता सकता है।
मेजर जनरल अलेक्जेंडर गोलोवको ने कहा, "तीन ग्लोनास उपग्रहों का प्रक्षेपण जुलाई में बैकोनूर अंतरिक्ष केंद्र तथा एक अन्य का दिसंबर में प्लेसेत्स्क अंतरिक्ष केंद्र से प्रशिक्षण किया जाना है।" (एजेंसी)

Trending news