जलवायु परिवर्तन से सेहत को खतरा
Advertisement

जलवायु परिवर्तन से सेहत को खतरा

विशेषज्ञों का कहना है कि बाढ़ और सूखे के कारण लोगों के घरों और खाद्य आपूर्ति पर खासा असर पड़ा है और भारी संख्या में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है।

लंदन : हमारे आस पास आ रहे बदलावों का हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। इसी तथ्य को विशेषज्ञों ने भी गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी है कि जलवायु परिवर्तन से वैश्विक स्वास्थ्य पर जल्द और गंभीर खतरा पैदा होता है।

 

पर्यावरण मे आ रहे बदलावों पर अध्ययन कर रहे विशेषज्ञों का कहना है कि बाढ़ और सूखे के कारण लोगों के घरों और खाद्य आपूर्ति पर खासा असर पड़ा है और भारी संख्या में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है।

 

लंदन में एक बैठक के बाद विशेषज्ञों ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। अगर इस पर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो इसके दूरगामी परिणाम होंगे। (एजेंसी)

Trending news