टमाटर और सेब के छिलके से दूर होगा पानी का प्रदूषण
Advertisement

टमाटर और सेब के छिलके से दूर होगा पानी का प्रदूषण

भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक ने पानी का प्रदूषण दूर करने वाली दुनिया की पहले ऐसे तकनीक का विकास किया है जो प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को दूर करने के लिए टमाटर और सेब के छिलकों का उपयोग करेगा।

सिंगापुर : भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक ने पानी का प्रदूषण दूर करने वाली दुनिया की पहले ऐसे तकनीक का विकास किया है जो प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को दूर करने के लिए टमाटर और सेब के छिलकों का उपयोग करेगा।
नेशनल यूनिवसिर्टी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) में पीएचडी के छात्र रामकृष्ण मल्लमपति ने कम मूल्य पर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की कोशिश के तहत आसपास मौजूद वस्तुओं का उपयोग पानी को शुद्ध करने के लिए किया।
एनयूएस के फैकल्टी ऑफ साइंस के रसायन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सुरेश वालियावीत्तिल की देखरेख में यह प्रयोग किया गया है।
शोध दल ने टमाटर के छिलकों का प्रयोग कर पानी में मिले हुए धातु कण सहित अन्य ऑर्गेनिक प्रदूषकों को भी निकालने में सफलता पायी।
इन छिलकों की मदद से पानी में पीएच की स्थिति में भी सुधार हुआ है। इसके अलावा वह कीटनाशकों आदि को भी पानी से अलग कर देता है।
इस शोध के परिणाम रॉय सोसायटी ऑफ केमिस्ट्री के जर्नल एरएससी एडवांसेज में प्रकाशित हुए हैं। (एजेंसी)

Trending news