डायनासोर के जीवाश्म मिले

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने सात जानलेवा डायनासोर के जीवाश्म खोज निकाले हैं। उनका दावा है कि यह जीव कभी ऑस्ट्रेलिया में रहते थे।

मेलबर्न : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने सात जानलेवा डायनासोर के जीवाश्म खोज निकाले हैं। उनका दावा है कि यह जीव कभी ऑस्ट्रेलिया में रहते थे।

 

मोनाश यूनिवर्सिटी के एक दल ने कहा है कि इसने 12 करोड़ साल पुराने पक्षी जैसे डायनासोरों के जीवाश्म को ढूंढा है। दल के एक सदस्य ने कहा, ‘हमें इस इलाके से ऐसे जीवाश्म मिलने की उम्मीद नहीं थी। हमें जिन डायनासोर के जीवाश्म मिले हैं उनका आकार बिल्ली के कद से लेकर नौ मीटर तक का है।

 

दल का नेतृत्व करने वाले डॉ. टॉम रिच ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विभिन्न डायनासोर की करीब 1500 हड्डियां और दांत मिले हैं।’ इस खोज को ‘प्लस वन’ जर्नल में प्रकाशित किया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.