तारों व ग्रहों की जानकारी जुटाएगा ‘सोफिया’
Advertisement

तारों व ग्रहों की जानकारी जुटाएगा ‘सोफिया’

नासा के खगोलशास्त्रियों ने सोफिया नामक एक अत्याधुनिक एवं शक्तिशाली दूरबीन का इस्तेमाल ग्रहों के वातावरण और तारों के निर्माण के बारे में अध्ययन के लिए किया जा रहा है.

ह्यूस्टनः  नासा के खगोलशास्त्रियों ने सोफिया नामक एक अत्याधुनिक एवं शक्तिशाली दूरबीन का इस्तेमाल ग्रहों के वातावरण और तारों के निर्माण के बारे में अध्ययन के लिए किया जा रहा है.

इस दूरबीन को बोईंग 747 जेट विमान में रखकर अंतरिक्ष में भेजा जाता है. विमान से बाहर अंतरिक्ष के अध्ययन के लिए सोपिया दूरबीन को फिट किया गया.

वैज्ञानिकों ने सोफिया दूरबीन को विमान रखने के बारे में बताया कि विमान प्रतिदिन उड़ान भरता है और उतरता है,  सोफिया दूरबीन से ली गई तस्वीरें और डेटा का अध्ययन में इस्तेमाल किया जा रहा है.

दूरबीन को इस तरफ उपयोग करने का दूसरा कारण यह है कि 45 हजार फीट की ऊंचाई पर वातावरण में आद्रर्ता नहीं रहती है. खगोलशास्त्रियों का मानना है कि नमी वाले वातावरण में दूरबीन का उपयोग करने पर अंतरिक्ष की हाई क्वालिटी की तस्वीरें और जरुरी अध्ययन सामग्री स्पष्ट और बढ़ियां नहीं मिल पाती है.

Trending news