Trending Photos
ट्रेनटन (न्यूजर्सी) : बच्चों के लिए नुकसानदेह समझे जाने वाले दो रसायन जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू में मौजूद हैं, जिन्हें अमेरिका और कुछ अन्य देशों में बेचा जा रहा है। हालांकि कंपनी पहले ही इन रसायनों के बगैर यह उत्पाद पेश कर चुकी है।
एक अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य गठबंधन एवं पर्यावरण समूह ने यह दावा किया है। अब यह गठबंधन उपभोक्ताओं से ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ द्वारा शिशुओं के लिए पेश किए गए उत्पादों का उस वक्त तक बहिष्कार करने की अपील कर रही है, जब तक कि कंपनी अपने इन उत्पादों से इन रसायनों को हटाने के लिए राजी नहीं हो जाती।
इस उत्पाद को चीन और ब्रिटेन सहित दुनिया भर में बेचा जा रहा है। ‘द कैम्पेन फॉर द सेफ कॉस्मेटिक्स’ दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ केयर कंपनी से ढाई साल से अपील कर रही है कि कैंसर की वजह बनने वाले ‘डायोक्सेन’ और ‘क्वेटेरेनियम 15’ नाम के रसायनों को हटा लिया जाए। यह रसायन जॉनसन बेबी शैंपू से एक प्रकार की गैस पैदा करता हैं।
वहीं, जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा कि वह इन रसायनों को घटा रहा है या चरणबद्ध तरीके से हटा रहा है। कैम्पेन फोर सेफ कॉस्मेटिक्स की तरफ से बताया गया कि ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ पूरी दुनिया के बाजार के लिए सुरक्षित बेबी शैंपू बना सकती है लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही है।
इस अभियान की नई रिपोर्ट ‘बेबी टब अभी भी जहरीला है’ मंगलवार को जारी होने वाली है। कंपनी के इस उत्पाद का बहिष्कार वह अब अपनी वेबसाइट पर भी शुरू करने जा रही है। यह ताजा रिपोर्ट 13 देशों में कंपनी के उत्पादों में मौजूद सामग्री की मात्रा की जांच पर आधारित है।
रिपोर्ट के मुताबिक यूएस नेशनल टोक्सीकोलॉजी प्रोगाम ने इसे जून में कैंसर पैदा करने वाला एक रसायन बताया था। यह रसायन त्वचा, आंख और श्वसन तंत्र के लिए भी नुकसानदेह है। वहीं, दूसरे रसायन 1.4 डायोक्सेन को कैंसर के लिए एक संभावित तत्व माना जाता है। (एजेंसी)