रद्दी से की जा सकती है चांद की यात्रा!
Advertisement

रद्दी से की जा सकती है चांद की यात्रा!

आपको यह तथ्य जानकर बेहद ताज्जुब होगा कि ब्रिटेन में फेंके हुए सामानों में लपेटे जाने वाले कागज और क्रिसमस कार्ड को इकट्ठा किया जाए तो इससे इतना बायो ईंधन बनाया जा सकेगा जिससे कि एक डबल डेकर बस से चंद्रमा की 20 से अधिक बार यात्रा कर सकती है।

लंदन : आपको यह तथ्य जानकर बेहद ताज्जुब होगा कि ब्रिटेन में फेंके हुए सामानों में लपेटे जाने वाले कागज और क्रिसमस कार्ड को इकट्ठा किया जाए तो इससे इतना बायो ईंधन बनाया जा सकेगा जिससे कि एक डबल डेकर बस से चंद्रमा की 20 से अधिक बार यात्रा कर सकती है।

 

इंपीरिअल कालेज लंदन द्वारा कराए गए शोध से पता चलता है कि रद्दी औद्योगिक कागजों से उच्च कोटि का बायो ईंधन बनाया जा सकता है जिससे वाहन चलाया जा सकता है।

 

शोधकर्ताओं का आशा है कि रद्दी कागजों से बनाया गया बायोईंधन अंतत: जीवाश्म ईंधन जैसे डीजल और पेट्रोल का एक विकल्प मुहैया करायेगा और पर्यावरण पर इसके प्रभाव को भी कम करेगा। एक अनुमान के मुताबिक क्रिसमस के दौरान ब्रिटेन के निवासियों द्वारा करीब डेढ़ अरब कार्ड और 83 वर्ग किलोमीटर के बराबर लपेटे जाने वाला कागज फेंका जाता है।

(एजेंसी)

Trending news