लंदन : विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के स्वीडन प्रत्यर्पण के बारे में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा अथवा नहीं इसका फैसला 25 दिसम्बर तक होने की उम्मीद है। हाईकोर्ट ने हाल में उसे स्वीडन प्रत्यर्पित करने का फैसला किया था जहां उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप है।
असांजे 19 दिसम्बर तक सुप्रीम कोर्ट में अपनी अपील दायर कर सकते हैं। इसके बाद तीन न्यायाधीशों की पीठ फैसला करेगी कि याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर किया जाए अथवा नहीं। यह फैसला क्रिसमस तक आ सकता है। (एजेंसी)
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.