आस्ट्रेलिया में सीनेट का चुनाव लड़ेंगे असांजे

कई सनसनीखेज खुलासे करने वाली बहुचर्चित वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे अब राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। वह अपने गृह देश आस्ट्रेलिया में सीनेट का चुनाव लड़ेंगे।

मेलबर्न : कई सनसनीखेज खुलासे करने वाली बहुचर्चित वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे अब राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। वह अपने गृह देश आस्ट्रेलिया में सीनेट का चुनाव लड़ेंगे।
यौन उत्पीड़न के मामले में स्वीडन प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए असांजे ने बीते कई महीनों से लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी है।
विकीलीक्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए असांजे के चुनावी मैदान में उतरने की पुष्टि की है।
असांजे की मां का मानना है कि इस साल होने वाले संघीय चुनाव में उनका बेटा सबकी पसंद होगा।
उन्होंने कहा,‘सीनेट के लिए असांजे की उम्मीदवारी गजब होगी।’ वैसे असांजे ने पहले ही एलान कर दिया था कि वह सीनेट की एक सीट के लिए उम्मीदवार होंगे। वह अपनी प्रस्तावित विकीलीक्स पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे।
आस्ट्रेलिया में संघीय चुनाव इस साल 14 सितंबर को होना है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.