इजरायल ने 2,50,000 फलस्तीनियों को बेघर किया
Advertisement

इजरायल ने 2,50,000 फलस्तीनियों को बेघर किया

इजरायल ने वर्ष 1967 से 1994 के बीच करीब 250,000 फलस्तीनियों को बेघर किया। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

यरूशलम : इजरायल ने वर्ष 1967 से 1994 के बीच करीब 250,000 फलस्तीनियों को बेघर किया। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
एक मानवाधिकार समूह की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़े इजरायल की सेना से मिले हैं।

इजरायली एनजीओ हामोकेड को भेजे गए पत्र के अनुसार इजरायल ने वर्ष 1867 में फलस्तीनी क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद गाजा में रहने वाले एक लाख लोगों और पश्चिमी तट में रह रहे एक लाख 40 हजार लोगों को बेघर कर दिया था।
फलस्तीनियों ने अपने घर विभिन्न कारणों से गंवाएं जिनमें जनगणना में शामिल नहीं होना भी शामिल था ।
लंबे समय तक विदेश में रहने और अपने घरों के परमिट का नवीनीकरण नहीं कराने के कारण भी कई लोगों के घर छिन गए। (एजेंसी)

Trending news