इजारायल ने मिस्र की सीमा पर बाड़ लगाई
Advertisement

इजारायल ने मिस्र की सीमा पर बाड़ लगाई

इजरायल ने मिस्र की सीमा से लगे अपने क्षेत्र में 230 किलोमीटर लम्बी बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया है।

तेल अवीव : इजरायल ने मिस्र की सीमा से लगे अपने क्षेत्र में 230 किलोमीटर लम्बी बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह बाड़ अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली से लैस है। इस्लामी आतंकवादियों, नशीले पदार्थो के माफियाओं, अफ्रीकी प्रवासियों व इजरायल में शरण चाहने वालों को मिस्र से यहां प्रवेश करने से रोकने के लिए इस बाड़ को लगाया गया है।
सीमा क्षेत्र में इस बाड़ को बनाने में दो साल का समय लगा और इस पर करीब 42 करोड़ डॉलर का खर्च आया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा, "यह महान उपलब्धि है। आपने असम्भव कार्य किया है। मैं सभी इजरायलियों की ओर से आपके प्रति कृतज्ञता जताना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि सात महीनों से कोई एक घुसपैठिया भी इजरायली शहरों में प्रवेश नहीं कर सका है। (एजेंसी)

Trending news