इराक में कार बम विस्फोट, 30 लोगों की मौत

इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को कई कार बम विस्फोटों में कम से कम 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को कई कार बम विस्फोटों में कम से कम 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। विस्फोट बगदाद के शिया बहुल इलाकों में हुए। हालांकि विस्फोटों की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन शियाओं के खिलाफ ऐसे हमले करना अलकायदा की इराक शाखा का खास तरीका है।
पुलिस ने बताया कि सभी विस्फोट कार बम से किये गए। विस्फोटों का समय इस तरह से रखा गया था ताकि ये रोजा समाप्त होने के बाद हों क्योंकि उस समय लोग बाजार में खरीदारी कर रहे होते हैं या कॉफी की दुकानों में होते हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.