ईक्वाडोर में आदिवासियों का हमला,18 की मौत

अमेज़न के आदिवासियों ने ईक्वाडोर में अपने प्रतिद्वंद्वी आदिवासी समूह के कम से कम 18 लोगों की बदले की कार्रवाई के तहत हत्या कर दी है।

क्वेटो : अमेज़न के आदिवासियों ने ईक्वाडोर में अपने प्रतिद्वंद्वी आदिवासी समूह के कम से कम 18 लोगों की बदले की कार्रवाई के तहत हत्या कर दी है। आदिवासी समूह हुओरानी के नेता गिल्बटरे नेनक्विमो ने हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति के हवाले से बताया कि मृतकों में वृद्ध पुरुष एवं महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल थे।
हुओरानी नेताओं के अनुसार उनके समूह के कई लोगों ने पांच मार्च को उनके नेता और उसकी पत्नी की हत्या के प्रतिशोध में सप्ताहांत में तरोमेनाने आदिवासियों की बस्ती पर हमला किया। ईक्वाडोर में हुओरानी के अध्यक्ष काहुयेतिपे येति ने पिछले बुधवार को बताया कि हमलावरों तरोमेनाने ने दो लड़कियों का भी अपहरण कर लिया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.