ओबामा ने महारानी एलिजाबेथ को दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनके हीरक जयंती पर एक व्यक्तिगत वीडियो संदेश में कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि महारानी का शासन आने वाले कई सालों तक ऐसे ही चलता रहे।

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनके हीरक जयंती पर भेजे एक व्यक्तिगत वीडियो संदेश में कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि महारानी का शासन आने वाले कई सालों तक ऐसे ही चलता रहे।
व्हाइट हाउस के वेबसाइट पर डाले गए एक वीडियो में ओबामा ने कहा कि 86 वर्षीय महारानी कठिन समय में ब्रिटेन के साथ अमेरिका के विशेष संबंधों की ताकत और लचीलेपन की जीवंत साक्षी रही हैं। ओबामा ने कहा, ‘इस दौरान कई राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री आए और गए लेकिन आपका शासन चलता रहा। आपके शासन की हीरक जयंती के अवसर पर मैं और मिशेल आपको, पूरे ब्रिटेनवासियों और राष्ट्रमंडल के सदस्यों को अमेरिकी जनता की ओर से हार्दिक बधाई देते हैं।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.