कीनिया में हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकी प्रशिक्षक?

कीनिया के एक मॉल पर हमला करने वाले संगठन अल शबाब के सुरक्षा और प्रशिक्षण मामलों के सरगना पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति को इस आतंकी कार्रवाई का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है।

इस्लामाबाद : कीनिया के एक मॉल पर हमला करने वाले संगठन अल शबाब के सुरक्षा और प्रशिक्षण मामलों के सरगना पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति को इस आतंकी कार्रवाई का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है।
‘द लांग वाल जर्नल’ ने 2010 की एक रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तानी नागरिक अबू मूसा मोमबासा शबाब का सुरक्षा एवं प्रशिक्षण प्रमुख है।
नैरोबी के एक शापिंग मॉल के भीतर सोमालियाई आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 59 लोग मारे गए। मारे गए लोगों में दो भारतीय भी शामिल थे। हमले में 200 अन्य घायल हुए हैं।
अलकायदा से जुड़े शबाब ने कहा है कि सोमालिया में कीनिया की सैन्य कार्रवाई का बदला लेने के लिए मॉल पर हमला किया गया।
उधर, कल शबाब की ओर से हमले की जिम्मेदारी लेने संबंधी दावा करने के बाद उसके ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.