टॉप टेन में 2 भारतीय महिलाएं

दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में टॉप टेन में दो भारतीय महिलाएं शामिल हैं.

[caption id="attachment_4728" align="alignnone" width="300" caption="सोनिया गांधी और इंदिरा नूई"][/caption]

न्यूयॉर्कः दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में टॉप टेन में दो भारतीय शामिल महिलाएं हैं. अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स की नई सूची में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी और इंदिरा नूयी शामिल हैं.

फोर्ब्स ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में सबसे ऊंचे स्थान पर जर्मनी के चांसलर एंजिला मार्केल को रखा है और कहा कि वह यूरोप की सबसे समर्थ अर्थव्यवस्था की प्रमुख हैं. इस सूची में शामिल 100 महिलाओं की कुल आर्थिक ताकत 30 खरब डॉलर की है. उनकी औसत उम्र 54 साल है.

पेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूयी शीर्ष पांच महिलाओं में हैं. भारतीय मूल की इंदिरा 60 अरब डॉलर की खानपान कंपनी की प्रमुख हैं.

कांग्रेस की नेता श्रीमती सोनिया गांधी सातवें नंबर पर हैं. पिछले साल पहले स्थान पर रहने वाली मिशेल ओबामा सरक कर उनके ठीक पीछे चली गईं.

फोर्ब्स के मुताबिक इन महिलाओ का चयन का आधार सिर्फ पैसा या फिर पावर नहीं है बल्कि उनकी लोकप्रियता और पहुंच भी है.

लेडी गागा इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला है. 25 वर्षीय गागा अपने नृत्य-संगीत से बेहद लोकप्रिय हुईं हैं.

दो और भारतीय महिलाएं इस लिस्ट में शामिल हैं. आईसीआईसीआई की एमडी चंदा कोचर और बायोकॉन की

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.