तिब्बत में आत्मदाह पर अमेरिका चिंतित

अमेरिका ने तिब्बत में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा आत्मदाह किए जाने की खबरों पर चिंता जताते हुए कहा है कि इन घटनाओं से तिब्बतियों के बीच गहरा अवसाद झलकता है।

वाशिंगटन : अमेरिका ने तिब्बत में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा आत्मदाह किए जाने की खबरों पर चिंता जताते हुए कहा है कि इन घटनाओं से तिब्बतियों के बीच गहरा अवसाद झलकता है।
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इन खबरों से गंभीर रूप से चिंतित हैं कि पिछले कुछ दिनों में तीन और तिब्बतियों ने आत्मदाह किया है। मार्च माह से चीन में करीब 15 तिब्बती बौद्ध भिक्षु आत्मदाह कर चुके हैं। अमेरिका सरकार ने तिब्बतियों के आत्मदाह के मामलों को सीधे तौर पर चीन सरकार के समक्ष लगातार उठाया है।’

 

नुलैंड ने कहा, ‘ये कार्रवाई स्पष्ट रूप से चीन में धार्मिक स्वतंत्रता समेत मानवाधिकारों पर कई पाबंदियों के संबंध में बहुत आक्रोश, अवसाद जाहिर करती है।’ विदेश विभाग की प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने चीन सरकार की नीतियों को प्रतिकूल बताया है और चीनी सरकार से सकारात्मक वार्ता का अनुरोध किया है ताकि तिब्बत में ढील दी जा सके और पत्रकारों व राजनयिकों और अन्य पर्यवेक्षकों को सभी नागरिकों के मानवाधिकारों के संबंध में सटीक जानकारी देने की अनुमति दी जाए।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.