द. कोरिया में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी के चलते युद्ध संभव: उ. कोरिया

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से अमेरिका सैनिकों को हटाने जाने का आह्वान करते हुए आज कहा कि उनकी अधिक समय तक मौजूदगी ‘पूर्ण स्तरीय’ युद्ध का कारण बन सकती है।

सोल : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से अमेरिका सैनिकों को हटाने जाने का आह्वान करते हुए आज कहा कि उनकी अधिक समय तक मौजूदगी ‘पूर्ण स्तरीय’ युद्ध का कारण बन सकती है।
सरकारी कोरियन सेंट्रन न्यूज एजेंसी ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के बयान के हवाले से कहा कि अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी ने कोरियाई प्रायद्वीप को ‘विश्व के सबसे बड़े अशांत क्षेत्र’ के रूप में तब्दील कर दिया है।
बयान में कहा गया है, यदि अमेरिका क्षेत्र के लोगों की इच्छा के विरुद्ध दक्षिण कोरिया में अपने सैनिक रखने का प्रयास करता है तो बेहतर होगा कि वह (उत्तर कोरिया के साथ) पूर्ण स्तरीय युद्ध का स्वाद चखने के लिए तैयार रखे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.