पर्पल स्टेट्स में भारतीयों का ओबामा के पक्ष में वोट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करने जा रहे पर्पल स्टेट्स यानि ‘ जंगी राज्यों ’ में करीब तीन-चौथाई भारतीय अमेरिकियों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के पक्ष में मतदान किया है।

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करने जा रहे पर्पल स्टेट्स यानि ‘ जंगी राज्यों ’ में करीब तीन-चौथाई भारतीय अमेरिकियों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के पक्ष में मतदान किया है।
सेन फ्रांसिस्को स्थित अप्रैल मीडिया द्वारा करवाए गए एक सैम्पल सर्वेक्षण में पाया गया है कि ओहायो, क्लोराडो, विस्कोंसिन, फ्लोरिडा तथा वर्जीनिया में 75 फीसदी भारतीय अमेरिकियों ने ओबामा को वोट दिया है। लेकिन पेन्सिलवेनिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के पक्ष में वोट डाला है।
मीडिया के अनुसार, पेन्सिलवेनिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय का मानना है कि ओबामा ने बदलाव के जो वादे किए थे वह उन्हें पूरा करने में विफल रहे हैं। बयान में कहा गया है, यह रोचक तथ्य है कि इन पर्पल राज्यों में रहने वाले कुल भारतीय अमेरिकियों में से केवल 40 फीसदी का ही वोट डालने के लिए पंजीकरण था जबकि बाकी अस्थायी वीजा धारक हैं या स्थायी निवासी हैं।
नेशनल सर्वेक्षण में पाया गया है कि 60 फीसदी ने ओबामा के पक्ष में जबकि 20 फीसदी ने रोमनी के पक्ष में मतदान किया है। सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि दस फीसदी लोगों ने मतदान नहीं किया जबकि दस फीसदी को मतदान से कोई मतलब ही नहीं था।
सर्वेक्षण में यह भी एक रोचक बात देखने में आई है कि रिपब्लिकन नीतियों में विश्वास रखने वाला 20 फीसदी भारतीय अमेरिकी समुदाय भी ओबामा खेमे की ओर खिसक गया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.